सरयू में डूबे एक युवक की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

Listen to this article

छावनी (बस्ती)। स्थानीय क्षेत्र में सरयू नदी में डूबे एक युवक की लाश तीसरे दिन सोमवार को जाल में फंसकर मिल गई। दूसरे युवक की तलाश में पुलिस व गोरखपुर से आई एसडीआरएफ की टीम नदी में सर्च अभियान चलाए हुए है।
बीडी बांध पर काशीपुर गांव के पास बने ठोकर नंबर 22 के पास सुदीप धर द्विवेदी उर्फ राजन की लाश ग्रामीणों ने भोर में साढ़े पांच बजे के करीब जाल में फंसा देखा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला। थाना क्षेत्र के सियरापुर निवासी सुदीप शनिवार को दोस्तों के साथ नहाते समेत बलुआ स्थित पीपा पुल के पास नदी की धारा में फंसकर डूब गया था। तीन अन्य युवक भी डूबने लगे थे। जिसमें से दो को बचा लिया गया था। छावनी पुलिस ने अयोध्या जिले के दिलासीगंज से मछुवारों की टीम बुलाकर ठोकर नंबर 22 के पास जाल लगवाया था। जिसमें फंसकर आज सुदीप की लाश मिली। अभी देवापुर निवासी विपिन गोस्वामी की तलाश में सर्च अभियान चल रहा है।