गुरु गोरखनाथ का पूजन कर सीएम योगी ने की गोसेवा

Listen to this article

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल संभाल गोरखपुर के दौरे पर पहली बार आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोशाला में काफी वक्त गुजारा। यहां गोवंशियों को गुड़ खिलाया और उन्हें प्यार दुलार दिया। गोशाला कर्मियों से गोशाला के संबंध में जानकारियां ली। बदले मौसम में गायों एवं गोवंशियों के देखभाल की जरूरी हिदायते भी दीं। मठ से निकलने के बाद मंगलवार की सुबह शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे। गोशाला में तकरीबन 30 मिनट तक उन्होंने गो सेवा की। गर्मी के मद्देनजर गोशाला में किन जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, गो सेवकों को समझाया। उसके बाद भ्रमण करते हुए साधन भवन की ओर पहुंचे जहां गुल्लू और कालू उनके इंतजार में पहले ही खड़े थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों प्यार दिया। उनसे संवाद भी किया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन के लिए रवाना हो गए। जनता दर्शन कार्यक्रम से लौटने के बाद लालकक्ष में भी उन्होंने कुछ लोगों के साथ मुलाकात की।