फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, विपक्षी दलों का संसद में आज भी हंगामा

Listen to this article

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई की गूंज संसद में भी सुनाई दे रही है। मंगलवार को भी बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने महंगाई के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे पहले सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में महंगाई के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ।
दो बार स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही
दरअसल, कांग्रेस और टीएमसी के अलावा अन्य दलों के विपक्षी सांसद महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल, अबीर रंजन विश्वास, विनय विश्यम समेत कई सांसदों ने चर्चा की मांग की। इसको लेकर सांसदों ने नोटिस भी दिए थे, लेकिन सभापति वेंकैया नायडू ने चर्चा की अनुमति नहीं दी। नोटिस अस्वीकार होने पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद सभापति के आसन के पास नारेबाजी करने लगे। राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।