दिव्या भारती डेथ एनिवर्सरी: वर्धा ने बताया पति साजिद के पास अब भी है परफ्यूम

Listen to this article

मुंबई। रातों रात हिट हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की आज 29 वीं डेथ एनिवर्सरी है। साजिद की पत्नी वर्धा खान ने एक बार बताया था कि डायरेक्टर ने अभी भी उनकी एक्स वाइफ लेट एक्ट्रेस दिव्या भारती की परफ्यूम और हेयर प्रोडक्ट्स संभाल कर रखे हैं। वर्धा ने कहा कि साजिद, दिव्या और उनकी फैमिली के काफी क्लोज थे। दिव्या ने में फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से 18 साल की उम्र में शादी की। शादी के 11 महीने बाद ही 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की डेथ हो गई थी।
वर्धा ने कहा था कि, साजिद दिव्या की फैमिली के काफी क्लोज हैं। वह दिव्या की मां के निधन बाद उनके पिता का बेटे की तरह ख्याल रखते हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि डैड और साजिद कितने क्लोज हैं और कुणाल तो बिल्कुल भाई की तरह हैं। मैंने कभी दिव्या को रिप्लेस करने की कोशिश नहीं की, मैंने अपनी अलग जगह बनाई। वह मेरी लाइफ का हिस्सा है और यादें हमेशा ही खूबसूरत होती हैं, इसलिए मुझे ट्रोल करना बंद करें। कभी-कभी लोग कहते हैं कि दिव्या बहुत अच्छी थी, अफकोर्स वह बहुत अच्छी थी। हम उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो मेरी लाइफ का एक अहम हिस्सा हैं।
साजिद के पास अब भी है एक्ट्रेस का परफ्यूम
वर्धा ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, साजिद के पास अभी भी दिव्या का आखिरी बार टच किया हुआ परफ्यूम, हेयर प्रोडक्ट्स और कुछ आइटम्स हैं। वह साजिद की डेब्यू फिल्म (किक) सात समुंदर का हिस्सा थीं। वर्धा ने एक दुसरे पोस्ट में लिखा, हां मुझे लगता है कि उसने हमें मिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मैं साजिद नाडियाडवाला से उनकी पहली एनिवर्सरी पर एक इंटरव्यू के लिए मिली थी। साजिद, दिव्या के पिताजी और मेरे ससुराल वाले अक्सर मुझसे कहते हैं कि वह मेरे जैसी ही थीं, वही स्वभाव वही पागलपन और व्यवहार था।
पांचवी मंजिल से हुआ था एक्ट्रेस का निधन
दिव्या कि डेथ मुंबई में उनके घर की पांचवी मंजिल की बालकनी से गिरने की वजह से हुई थी। एक्ट्रेस के निधन के कई साल बाद नवंबर 2000 में साजिद ने वर्धा खान से शादी की, कपल के दो बेटे हैं।
1992 में विश्वात्मा से किया था बॉलीवुड डेब्यू
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में डी रामानायडु की तेलुगु फिल्म बोबली राजा से की थी। साल 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसी साल दिव्या डेविड धवन की फिल्म शोला और शबनम में गोविंदा के साथ नजर आईं। ये दिव्या की पहली बड़ी हिट फिल्म थी। 1992 में ही दिव्या ने दीवाना, जान से प्यारा, दिल आशना है, बलवान, दिल ही तो है, दुश्मन जमाना, गीत में नजर आई।