बस्ती। मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के सहारे कामयाबी हासिल करते हुए हर्रैया तहसील के खैरी ओझा निवासी विवेक पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयनित हो गए। किसान के बेटे की इस सफलता पर क्षेत्रीय लोगों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी और कहा कि विवेक ने गांव का नाम रोशन कर दिया।
हर्रैया तहसील के खैरी ओझा निवासी विवेक पाण्डेय ने आयोग की परीक्षा पास कर आईईएस के इल्केट्रानिक एण्ड टेलीकाम श्रेणी में 8वीं रैंक हासिल किया है। इनके पिता बद्रीप्रसाद हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि बाबा दिग्विजय नाथ पांडेय किसान है। गांव के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा पास कर लिया है, इस खुशी में ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर मिठाइयां बांटा। समाजसेवी इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने विवेक पाण्डेय के घर पहुंच कर बधाई दी। क्षेत्रीय भाजपा नेता राम सिंगार ओझा, विश्वनाथ ओझा, अजय ओझा सहित अन्य ने भी बधाई दी।