कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वल्लभ ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा पर बोला हमला
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा को घेरने की ठान ली है। बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ भाजपा पर हमला बोला। राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिली जीत उसे जनता की जेब पर डाका डालने की इजाजत नहीं देती है।
हिमाचल में भाजपा हारी तो वहां दाम घटा दिए गए लेकिन बाकी चार राज्यों में उसे जीत मिली तो वहां दिनोंदिन महंगाई में इजाफा हो रहा है। रोज सुबह जनता पर 80 पैसे का गुड मार्निंग टैक्स लग रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव के कारण स्थिर रहे लेकिन उसके बाद से अब तक इनमें लगभग 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। महंगाई के विरोध में कांग्रेस सात अप्रैल को लखनऊ में प्रदर्शन करेगी।