नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त ने अपने अभिनय और व्यवहार से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। उनके फैन्स प्यार से उन्हें संजू बाबा कहते हैं। वह जो भी करते हैं फैन्स उसके दीवाने हो जाते हैं। संजय दत्त 62 साल के हो चुके हैं, वह न सिर्फ बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं, बल्कि इस उम्र में वह लोगों को फिट रहने के लिए भी प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं। संजय दत्त ने हाल ही में जिम में पसीना बहाते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखने के बाद सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी उनके जज्बे से प्रेरित हो गए। संजय दत्त ने फैन्स को फिटनेस गोल देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में संजय दत्त ने अपनी कोनी पर बैंड पहना हुआ है और वह वेट उठाने के लिए दम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में संजय दत्त के चेहरे को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितना पसीना बहा रहे हैं। संजय दत्त तस्वीर में ब्लैक रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, उनकी ये तस्वीर क्लोजअप शॉट में ली गई है। फैन्स को फिटनेस गोल देते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, मैं जीतूंगा, तुरंत नहीं, लेकिन निश्चित रूप से।