मोतिहारी (बिहार)। पूर्वी चंपारण लूट और हत्या की वारदातों से बुधवार को दहल उठा। पहली घटना में कैशवैन के गार्ड ने अपने बंदूक से कैश कस्टोडियन की गोली मारकर हत्या कर दी तो दूसरी वारदात में एक शख्स से दो लाख रुपए लूट लिए गए। दोनों वारदातों से पुलिस की नींद उड़ी हुई है।
दोपहर शहर के राजा बाजार में एक कैशवैन के कस्टोडियन को गोली मार दी गई। कस्टोडियन रमेश दास और गार्ड एसके मिश्रा के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो गई। बात करते करते गार्ड एसके मिश्रा ने रमेश दास की गर्दन पर गोली मार दी। आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां रमेश दास की मौत हो गई। कैश वैन सेक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड की है। घटना राजा बाजार के आईडीबीआईट बैंक के पास घटी। नगर थाना पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। वह पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के चटिया गांव का रहने वाला है जबकि मृतक रमेश दास बेतिया के योगापट्टी थाना अंतर्गत विश्रामपुर गांव का रहने वाला था। दूसरी वारदात मधुबन थाना के मलंग चौक की है। बुधवार की दोपहर बदमाशों नें 2 लाख रुपए छीन लिए। पीडि़त उपेन्द्र नाथ पांडे शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां गांव के रहने वाले हैं। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि स्टेट बैंक की मधुबन शाखा से 2 लाख की निकासी की थी और बाइक से घर जा रहे थे। मलंग चौक के पास वे अंगूर खरीदने के लिए रुके। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रूपए लूट लिए। मधुबन थाना पुलिस छानबीन कर रही है।