पटना(बिहार)। बिहार विधान परिषद की स्थानीय स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए मतदान के आज परिणाम सामने आएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी सुबोध राय ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि भीतरघात के कारण वे चुनाव हार गए हैं। राय ने महुआ विधायक मुकेश रौशन पर भीतरघात करने का आरोप लगाया है।
भोजपुर-बक्सर से जदयू उम्मीदवार राधाचरण साह आगे चल रहे हैं।
पूर्णिया-अररिया-किशनगंज के लिए पूर्णिया कॉलेज में गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल करीब 7 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट से तीन जिलों में 30 मतदान केंद्रों पर 9319 मतदाताओं में 9168 ने मताधिकार किया था।
एमएलसी चुनाव के परिणाम को लेकर बांका जिले के राजनीतिक दलों में गुरुवार की सुबह से ही हलचल देखी जा रही है। एमएलसी चुनाव की मतगणना भागलपुर में कराई जा रही है। बांका के लोग लगातार भागलपुर के लोगों से संपर्क साध कर परिणाम जानने को उत्सुक हैं। परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेताओं के बीच गहमागहमी बनी हुई है। सभी सुबह से ही आपस में जीत हार की चर्चा कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर से जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह ने चौथी बार जीत दर्ज की। दिनेश सिंह को 5171 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी शंभू सिंह को 767 वोट मिले हैं। अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।