रायपुर (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस ने साढ़े तीन वर्ष के दौरान कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिसके आधार पर वह खैरागढ़ उपचुनाव में वोट मांग सके। राज्य के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव होगा। पिछले वर्ष नवंबर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद से यह सीट खाली है। खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस, मुख्य? विपक्षी दल भाजपा और जनता कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी सिलसिले में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद पटेल ने बुधवार को पार्टी के उम्मीदवार कोमल जंघेल के पक्ष में दो दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस ने इस सीट से महिला उम्मीदवार यशोदा वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
केन्द्रीय मंत्री का दावा: जीतेगी भाजपा
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के अमलीडीहकला गांव में अपने प्रचार अभियान के दौरान मीडिया से बात की। पटेल ने कहा, मैं यह मानता हूं कि इस चुनाव में साढ़े तीन साल में कांग्रेस की भूपेश सरकार की ?जो विफलताएं है उसका पैमाना तय होगा। पटेल ने भाजपा प्रत्याशी की जीत पर भरोसा जताया और कहा, हमारा उम्मीदवार अनुभवी, ईमानदार, सहज, सरल और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उनको जीत मिलेगी और हम चौकीदार की तरह बेहतर काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो पाखंड है उसे बेनकाब करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि इन साढ़े तीन वर्षों में ऐसा कोई भी काम कांग्रेस ने नहीं किया जिस आधार पर वह यहां वोट मांग पाएगी।