लखनऊ। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का काम जारी है। इस बीच आज रामभक्तों एक और बड़ी सौगात योगी आदित्यनाथ सरकार ने दी है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 317.855 एकड़ जमीन सौंप दी गई है। इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। राज्य सरकार ने 317.855 एकड़ जमीन इसके लिए खरीदकर लीज पर दी है। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन विभाग के बीच लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यह काम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अगले वर्ष तक यूपी देश को 5 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देने की स्थिति में होगा। उन्होंने कहा कि जिन 10 नए एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, उन्हें क्रियाशील करने के बाद 19 एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश, देश का वायुसेवा के साथ जुडऩे वाला सबसे बड़ा राज्य होगा।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट होने से किसी भी क्षेत्र का विकास तेजी से होता है। देश के अंदर विगत 5 वर्ष में बेहतरीन वायु सेवा की कनेक्टिविटी के लिए किसी राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें से उत्तर प्रदेश एक है। ये प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है। अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जितनी भी भूमि की आवश्यकता है राज्य सरकार ने उसमें से ज्यादातर भूमि उपलब्ध करा दी है। शेष 86 एकड़ भूमि भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।