कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाना प्राथमिकता: बीडीओ

Listen to this article

गोरखपुर। ब्लॉक गगहा में बीडीओ सत्य प्रकाश सिंह ने ग्राम पंचायत सहायकों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। बीडीओ ने क्षेत्र के 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों के विकास के लिए योजना बनाई। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कुपोषित बच्चों को गोद लेने की गुजारिश की। बीडीओ में कहा की इस मुहिम के लिए हम उन संभ्रांत लोगों को भी जोडऩे की कोशिश करेंगे जो कम से कम एक कुपोषित बच्चे को गोद लें। सरकार कुपोषित बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं से सुपोषित बना रही है। ऐसे में हमें अभिभावक के रूप में यह सुनिश्चित करना है कि कुपोषित बच्चे को सरकार की प्रत्येक योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। बीडीओ ने बताया कि गगहा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा कौवाडील के प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने बैठक में ही 5 कुपोषित बच्चों का अभिभावक बनने की घोषणा की है।