आज दोपहर बाद जारी होगा यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम

Listen to this article

्लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी-2021 की संशोधित उत्तरमाला जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। उनका इंतजार चंद घंटे में ही पूरा हो जाएगा। यूपी टीईटी-2021 का परिणाम आज दोपहर बाद जारी होगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपी टीईटी 2021 का परिणाम आज घोषित होगा। इस बार 19.30 लाख अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया है। बीते वर्ष 28 नवंबर को पेपर आउट होने के बाद टीईटी- 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12,91,627 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 10,73, 302 अभ्यर्थी शामिल हुए थे वहीं उच्च प्राथमिक स्तर में 8,73,552 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 7,48,810 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। परीक्षा के बाद 27 जनवरी को उत्तरमाला जारी की गई। इसके बाद एक फरवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां ली गईं। इसका परिणाम 25 फरवरी को जारी होना था लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यवाही रोक दी गई। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शासन की अनुमति मिलने पर परिणाम जारी किया जा रहा है। उम्मीदवारों को लिए यूपीटईटी 2021 का परिणाम वेबसाइट ह्वश्चस्रद्गद्यद्गस्र.द्दश1.द्बठ्ठ पर जारी होगा