गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नाहरपुर में बीते 18 फरवरी को इरशाद नामक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। आरोपित ने उसका गला रेत दिया था। घायल इरशाद का अब भी इलाज चल रहा है। उसकी मां ने इस मामले में पट्टीदारों पर केस दर्ज कराया था। एक आरोपित जेल भी गया है। जांच के दौरान पता चला कि इरशाद को उसके पट्टीदार ने नहीं बल्कि बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बहन आफरीन और उसके प्रेमी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। वह गलत नामजदगी में जेल गए पट्टीदार को जेल से बरी कराएगी।