चालक को नींद आने से नेपाल से जयपुर जा रही बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पुलिया से टकराई, दो की मौत

Listen to this article

आगरा। लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर आज तडक़े नेपाल से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकरा गई। इसमें बस चालक समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर हैं। हादसा थाना फतेहाबाद सीमा के अंतर्गत हुआ। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। जिसे खुलवाकर सुचारू कराया गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 3.25 बजे की है। एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 35.500 पर मिनी बस (आरजे 14 पीई 4227) नेपाल से जयपुर जा रही थी। ड्राइवर को नींद आने से बस एक्सप्रेस वे की पुलिया से टकरा गई। बस 35 सीटर थी। हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। घायल यात्री सूरज पुत्र तिल बहादुर निवासी नेपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं केशव पांडे पुत्र पुनाराम पांडे, शिव स्वाली पुत्र कृष्ण स्वाली, संजय पुत्र जीत बहादुर, रुचिता पुत्री प्रेम बहादुर, रवि पुत्र सुजन, पवित्रा पुत्री हीम लान, प्रमिला पुत्र काजी मान, सानिया पुत्री विष्णु घायल हैं। सभी को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।