बस्ती। रमजानुल मुबारक के पहले जुमे में मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। शहर से लेकर गांव तक काफी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा कर अमन, सलामती व खुशहाली की दुआएं मांगी। रमजानुल मुबारक में हर इबादत का सवाब व फजीलत बढ़ जाती है। शहर की मुख्य मस्जिद जामा मस्जिद गांधी नगर, जामिया हनफिया रहमतगंज, दारूल ऊलूम, हुसैनी मस्जिद, कटरा मस्जिद, खैर मस्जिद, दक्षिण दरवाजा, रेलवे स्टेशन रोड, पठान टोला, अस्पताल चौराहा सहित अन्य मस्जिदों में शांति व सद्भाव के साथ नमाज अदा की गई। जामिया हनफिया मस्जिद के मौलाना रियाज अहमद बरकाती का कहना है कि रमजान के महीने में इबादत का सवाब बढ़ जाता है। जुमे की काफी फजीलत है।