सरयू में नहाने गए तीन मासूम डूबे

Listen to this article

 

दुबौलिया (बस्ती) । थाना क्षेत्र के अशोकपुर बडक़ापुरवा गांव के रहने वाले तीन मासूम शुक्रवार को दोपहर में गांव के दक्षिण में सरयू नदी के उनियार घाट पर नहाने गए थे। गहरे पानी में चले जाने के चलते एक मासूम डूब गया और दो ने किसी तरह जान बचाई। भागकर गांव पहुंचे और लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी। घाट पर ग्रामीणों के बाद कुछ देर में दुबौलिया पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोर बुलाकर लापता मासूम की तलाश में जाल डलवाया गया। लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।