गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के चुनाव में मतदान किया।
मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार दशक बाद ऐसा पहली बार होगा जब किसी सत्ताधारी दल का विधान परिषद में भी प्रचंड बहुमत होगा। सरकार विकास एवं लोककल्याण की योजनाओं को और तेजी से लागू करने में सक्षम हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने आज सुबह गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के चुनाव में मतदान करने के लिए नगर निगम स्थित बूथ पर पहुंचे थे। नगर विधायक के रूप में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी के 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। 27 पर वोट डाले जा रहे हैं। गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय निकाय का मतदाता होने के कारण मतदान किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार अधिकतर सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे।