आधिकारी रात्रि करें पेट्रोलिंग,कार्मिक जरूर उठाएं मोबाइल : उर्जा मंत्री

Listen to this article

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के हर क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए। सभी अफसर विद्युत व्यवस्था की प्रभावी मानीटरिंग के लिए रात्रि पेट्रोलिंग करें। अफसर व कार्मिक अपना मोबाइल चालू रखें, जिससे विद्युत शिकायतों आदि की सूचनाएं उन्हें समय से मिल सके और शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि गर्मी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जाए, इसके लिए वितरण निगमों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से लगातार मानीटरिंग करें। विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए, इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग व सामग्री की उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि इधर बिजली के तारों के टूटने की वजह से फसलों के नुकसान की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। ट्रांसफार्मर का लोड बढऩे की वजह से इसके क्षतिग्रस्त व फूंकने की समस्याओं से निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है। इन बिंदुओं पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई करें। शर्मा ने कहा है कि गर्मी के कारण विद्युत मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यदि किसी कार्मिक का मोबाइल बंद होने या न उठाने की शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं का उत्पीडऩ किसी भी कीमत पर सरकार को बर्दाश्त नहीं होगा। उपभोक्ताओं को बिजली की समुचित उपलब्धता हो, इसके लगातार प्रयास किए जाएं।