वीडियो वायरल
लखनऊ। केजीएमयू में एक वार्ड ब्वॉय से स्टाफ नर्स द्वारा किसी काम को करने में असमर्थता जाहिर करने पर ऊठक-बैठक लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। केजीएमयू में बदइंतजामी और वरिष्ठ अधिकारियों की मनमानी थम नहीं रही है। अब ईएनटी विभाग की बदइंतजामी उजागर हुई है। यहां छोटे पदों पर तैनात कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। वरिष्ठ कर्मचारी कमरे में बंद कर ऊठक-बैठक तक कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। वीडियो वॉयरल होने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। घटना शुक्रवार की है। विभाग में एक वार्ड ब्वॉय ने स्टाफ नर्स के किसी काम करने में असमर्थता जाहिर की। इस पर वरिष्ठ नर्स का गुस्सा भडक़ उठा। उन्होंने वार्ड ब्वॉय को कार्यस्थल ऊठक-बैठक का आदेश दिया। आरोप है कि उसे धमकाया भी गया। कहा गया कि ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में फंसाकर नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ऊठक-बैठक लगाते हुए वार्ड ब्वॉय का वीडियो वायरल हो गया है। विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए हैं। मामले की शिकायत विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम मिश्रा के पास पहुंची है।