केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, छह लोगों की मौत

Listen to this article

 

अहमदाबाद। भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जो फैक्ट्री में ही काम करते थे। यह हादसा बीती देर रात को हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचा लिया गया है। फिलहाल पुलिस विस्फोट की वजह की जांच की जा रही है। बीते साल अगस्त में भी भरूच के ही दाहेज इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
भरूच के एसपी लीना पाटिल ने कहा, ओम ऑर्गेनिक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में रात लगभग एक बजे के धमाका हुआ था। उस वक्त छह लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे और सभी की मौत हो गई।