झारखंड में रोपवे हादसा, केबल कार हिलने से एक की मौत

Listen to this article

नई दिल्ली। झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे की खबर है। घटना में एक महिला की मौत हो गई है और कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। फिलहाल, दो हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव कार्य जारी है। भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ चर्चा करने जा रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच सोमवार को यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों नेता दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हितों वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले दोनों नेताओं ने मार्च में आयोजित क्वाड बैठक में बातचीत की थी। पाकिस्तान में सोमवार को नए वजीर-ए-आजम का चुनाव होने जा रहा है। खबर है कि विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज शरीफ और पीटीआई के शाह महमूद कुरैशी के नामांकन दस्तावेज मंजूर कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा है कि शरीफ का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं ज्यादा हैं। नए पीएम के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। इससे पहले यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे होनी थी।