पटना (बिहार)। हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में आपसी विवाद में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में थाना क्षेत्र के तेरसिया में एक युवक को गोली मार दी गयी है। गोली युवक की बांह में लगी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है वहीं पश्चिमी चंपारण में रविवार देर रात दस बजे से तेज आंधी व बारिश के साथ बड़े बड़े ओले गिरने शुरू हो गए। जिससे लोगों के खेतों मे लगे गेहूं व दलहन की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बोचहां में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी सबको को साथ लेकर चलेंगे और आर्थिक न्याय करेंगे वहीं सासाराम में कड़ी सुरक्षा के बीच बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान बाइक सवारों ने जय श्री राम के नारे लगाए।