सपा एमएलए के भतीजे पर केस दर्ज

Listen to this article

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव के भतीजे रंजीत यादव पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह रिपोर्ट सोमवार को मऊ सरइयां की रहने वाली ननकी पाल ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमीन छोड़ दो नहीं तो जान से जाओगी
कैंट थानाक्षेत्र की रहने वाली ननकी पाल का आरोप है कि उसकी जमीन पर रंजीत यादव जबरन कब्जा कर रहे हैं। महिला ननकी पाल, मऊ सरइयां की रहने वाली हैं। ननकी पाल का कहना है कि रंजीत यादव अपने साथियों के साथ रविवार की शाम आए और जमीन खाली करने की धमकी दिए। जब हमने विरोध किया तो मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। रंजीत ने धमकी दी कि तुम्हें यह जमीन खाली ही करनी पड़ेगी चाहे इसकी मुझे जो कीमत चुकानी पड़े। महिला ने आरोप ल्रगाया है कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई।