इमरान बोले-मै इन चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा

Listen to this article

नई दिल्ली। इमरान खान सहित पीटीआई के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने और पीएम चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इमरान खान ने कहा, हम इस सदन में किसी भी हाल में नहीं बैठेंगे। मैं इन चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा। इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे और आजादी के लिए लड़ेंगे। देश और दुनिया की अन्य खबरों में भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ चर्चा करने जा रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों नेता दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हितों वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले दोनों नेताओं ने मार्च में आयोजित क्वाड बैठक में बातचीत की थी।