संतकबीरनगर में रेप पीडि़ता की उपचार के दौरान मौत, आरोपित गिरफ्तार

Listen to this article

संतकबीरनगर। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को परसा निवासी युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला की हालत बिगडऩे लगी तो आरोपित अपने गांव के स्कूल के पास उसे छोडक़र मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पीडि़त के परिजन को मिली। सभी ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को उसके पति ने छोड़ दिया था। वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। रविवार की दोपहर में महिला को थानाक्षेत्र के परसा निवासी प्रमोद चौधरी अपने झांसे में लेकर अपने गांव लेकर चला आया। आरोप है कि दुष्कर्म के चलते महिला की हालत खराब हो गई, वह अचेत हो गई। किसी तरह से सिर पर पानी आदि डालने पर वह होश में आई तो आरोपित शाम को करीब पांच बजे उसे गांव के बाहर स्कूल के पास छोडक़र भाग निकला। स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान करके उसके स्वजन को सूचना दी।