गोरखपुर। गोरखपुर में गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी सीट के चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद आगे चल रहे हैं। उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। सीपी चंद को 4828 वोट मिले हैं तो वहीं सपा के रजनीश यादव को 406 वोट मिले हैं। उनके बढ़त बनाते ही समर्थक ढोल नगाड़ों पर झूमने लगे।
दरअसल कचहरी क्लब भवन में मंगलवार की सुबह 8 बजे से प्रत्याशियों व उनके प्रति?निधियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। पैरामिलिट्री तैनात है तो वहीं पूरी मतगणना की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।इस सीट से केवल दो ही प्रत्याशी भाजपा से सीपी चंद व सपा से रजनीश यादव ही मैदान में है।
एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है
सुबह सबसे पहले प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया फिर मतपेटिका खोला गया। उसके बाद वैध व अवैध मतपत्रों को अलग किया गया। फिर एक एक हजार मतों की गड्डी बनाई गई।
50 प्रतिशत से एक वोट पाने वाला होगा विजयी
इस चुनाव में वोट वरीयता के आधार पर डाले गए हैं। चूंकि दो ही प्रत्याशी हैं इसलिए 50 प्रतिशत से एक वोट ज्यादा पाने वाले विजयी होंगे।
पैरामिलिट्री की मौजूदगी में सीसीटीवी से हो रही निगरानी
द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। चुनाव में गोरखपुर व महराजगंज के 33 बूथों पर पांच हजार 482 मतदाता में से पांच हजार 365 ने वोट डाला है। वोटों की संख्या के अनुसार एक टेबल पर 900 मतों की गिनती की जाएगी। जीत के बाद प्रत्याशी जूलुस नहीं निकाल पाएंगे।
हंसी मजाक करते नजर आए दोनों प्रत्याशी
मतगणना स्थल पर मंगलवार की सुबह राजनीति का एक अलग चेहरा नजर आया। चुनाव प्रचार में एक दूसरे पर प्रहार करने के बाद जब सपा व भाजपा के प्रत्याशी एक साथ बैठे व चाय नाश्ता किया। दोनों एक दूसरे के साथ बैठकर हंसी मजाक के मुद्रा में नजर आए।