लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के बाद अब परिणाम का इंतजार है। 27 सीटों की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। 27 जिलों में एक साथ चल रही मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। बैलट पेपर की गिनती के बाद परिणाम आज शाम चार बजे तक आने की उम्मीद है।
वाराणसी-भदोही-चंदौली सीट से निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की, भाजपा तीसरे स्थान पर वाराणसी-भदोही-चंदौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की है। विधान परिषद सदस्य रहे माफिया बृजेश सिंह की पत्नी ने वाराणसी-भदोही-चंदौली सीट पर अंतिम चक्र की मतगणना के बाद जीत दर्ज की। अन्नपूर्णा सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश यादव को हराया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा सुदामा पटेल तीसरे स्थान पर रहे। निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह को 4234, भाजपा के डा. सुदामा पटेल को 170 तथा समाजवादी पार्टी के उमेश यादव को 345 वोट मिले। यहां पर कुल 4876 में से 127 मतपत्र निरस्त भी हो गए।