बस्ती/संतकबीरनगर। बस्ती-संतकबीरनगर एमएलसी सीट पर भाजपा के सुभाष यदुवंश ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी संतोष उर्फ सनी यादव को 4280 मतों से हराया है। मंगलवार को मतगणना शुरू होने के बाद जैसे ही मतपत्रों की गड्डियां बनाई जाने लगीं तभी भाजपा की जीत तय दिखने लगी। मतगणना हुई तो भाजपा के सुभाष यदुवंश को 5167 और सन्नी को 887 वोट मिले। मतगणना पूरी होते ही भाजपा के खेमे में लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी।