बोचहां उपचुनाव के लिए मतदान जारी

Listen to this article

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतदान जारी है। इस बार मतदाताओं में युवाओं की बड़ी संख्या के कारण दलों का फोकस भी युवाओं पर है। यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस उपचुनाव में कुल 2.90 लाख मतदाता 350 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।