रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

Listen to this article

बभनान (बस्ती)। गौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को भोर में करीब साढ़े पांच बजे बभनान रेलवे स्टेशन के पूरब रेलवे क्रॉसिंग संख्या 221 सी के करीब डाउन लाइन पर एक युवक का शव मिला। कुछ ही देर में देखते ही देखते घटनास्थल पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। स्टेशन अधीक्षक बभनान निरंजन प्रसाद की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया। सुबह करीब दस बजे मौके पर पहुंचे गौर थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव निवासी श्यामू ने मृतक की पहचान अपने भाई रामू (32) के रूप में की। परिजनों ने बताया कि रामू की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। हमेशा इधर-उधर घूमता रहता था। थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।