हरैया (बस्ती)। थाना क्षेत्र के भिरवा गांव में बीती रात चोरों ने पुलिस को चुनौती दी। दो घरों में सेंध काटकर नकदी समेत लाखों रुपए के जेवर ले उड़े। पहली घटना भिरवा गांव के शिवरतन के साथ हुई। मकान के पिछले दीवार में सेंध काटकर अंदर घुसे चोर अंदर रखा 60 हजार रुपए नकद और 1.50 लाख रुपए का जेवर ले उड़े। बगल में रहने वाले रामजस के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। सेंध काटकर अंदर घुसे चोर पांच हजार नकदी समेत एक लाख का जेवर ले गए। भोर में उठे घरवालों को अंदर सामान बिखरा दिखा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।