अपनी हार स्वीकारते बोले डॉ कफील- इस चुनाव में भी हार गया लोकतंत्र

Listen to this article

 

देवरिया। देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से सपा के उम्मीदवार डॉ कफिल खान ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि आज आए चुनाव परिणाम से साबित हो गया है कि प्रदेश में एक बार फिर लोकतंत्र की करारी हार हुई है।
डॉ खान ने मंगलवार को यहां मतगणना स्थल पर कहा कि उन्हे इस चुनाव में 1031 मत मिले हैं। यह हार उनकी नहीं बल्कि यहां लोकतंत्र की हार हुई है। इस चुनाव में पैसे का प्रलोभन, पुलिस प्रशासन का दबाव और प्रधान तथा बीडीसी सदस्यों को डराया धमकाया गया है जिस नतीजा है कि लोकतंत्र एक बार फिर हार गया। भाजपा के विजयी प्रत्याशी डॉ रतन पाल सिंह को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अब वे 14 विधानसभा के लोगों और जन प्रतिनिधियों के एमएलसी हैं। आशा है कि नव निर्वाचित एमएलसी डॉ सिंह क्षेत्र का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।