यूजीसी चेयरमैन का बड़ा एलान, अब एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे छात्र

Listen to this article

नई दिल्ली। 12वीं के नतीजे आने के बाद जल्द ही कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम. जगदेश कुमार ने बड़ा एलान किया है। यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि अब छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। दोनों डिग्रियां या तो एक ही यूनिवर्सिटी से ली जा सकेंगी या फिर अलग-अलग यूनिवर्सिटी से ली जा सकेंगी।