देवरिया। डाक्टर बनकर घर पर गए दो लोगों ने महिला को दवा देकर 1200 रुपये ठग कर फरार हो गए। ठगों में गांव के अन्य घरों की महिलाओं को भी अपना निशाना बनाया। तरकुलवा के सिरसिया पट्टी हुसैन गांव की रहने वाली गिरजा देवी पत्नी परशुराम कुशवाहा घर में अकेली थी। इसी बीच बाइक सवार दो लोग पहुंचे, महिला से उसके बेटे अर्जुन के बारे में पूछा। इसके बाद परिवार के लोगों को कमजोरी की बात कहकर एक डब्बा में दवा दिए। इसके बदले पांच हजार रुपये मांगे। महिला ने 1200 रुपये ही पास में रहने की बात कहीं। इस पर दोनों 1200 रुपये लेकर फरार हो गए। ठगों ने गांव की अन्य महिलाओं को भी दवा के बदले रुपये लेकर फरार हो गए।