तुलसीघाट पर मुगलसराय से स्नान करने पहुंचे चार में दो छात्र डूबे, तलाश जारी

Listen to this article

 

वाराणसी। तुलसी घाट पर गंगा नदी में बुधवार की सुबह मुगलसराय से नहाने आए चार छात्रों में दो डूब गए। छात्रों के डूबने की जानकारी होने के बाद एनडीआरएफ की टीम दोनों ही डूबे छात्रों की तलाश में जुट गई है। वहीं हादसे के बारे में परिजनों को भी स्थानीय पुलिस ने सूचना दे दी है। हादसा होने के बाद मौके पर एनडीआरएफ टीम के दो गोताखोरों के साथ आधा दर्जन के करीब सदस्?यों की टीम पहुंची और गंगा में उतर कर संभावित क्षेत्रों में डूबे छात्रों की तलाश शुरू की। मुगलसराय में कक्षा दस के चार छात्र तुलसी घाट पर बुधवार की सुबह गंगा में स्नान करने आए थे। मुगलसराय से वाराणसी पहुंचे चारों छात्र क्रमश: अनमोल पांडेय, अंकित यादव, दिवाकर यादव और विकास यादव हैं। इन चार छात्रों में से अलीनगर निवासी अंकित यादव और रविनगर निवासी छात्र दिवाकर यादव डूब गए। दोनों को डूबता देखकर शोर मच गया और देखते ही देखते दोनों गंगा की लहरों में खो गए। काफी प्रयास के बाद भी दोनों का पता नहीं चलने से एनडीआरएफ के गोताखोर दोनों छात्रों की तलाश कर रहे हैं।