अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, चार सौ दुकानें तोड़ी गईं

Listen to this article

 

देवरिया। सलेमपुर में फोरलेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह कस्बे से होते हुए नवलपुर से रामजानकी मार्ग तक जाएगा। जमुआ से लेकर मझौली मोड़ तक दो सौ लोगों को प्रशासन से नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अफरा तफरी मची रही।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुन्जन द्विवेदी, सीओ कपिलमुनि सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कोतवाल ने लार, खुखुन्दू एवं सलेमपुर की समस्त पुलिस फोर्स को लगाकर नगर पंचायत की कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटवाया। बुल्डोजर चलने से दुकानदारों में हडक़म्प मचा रहा। दुकानदारों एवं मकान स्वामियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुन्जन द्विवेदी ने एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी कराते हुए बैठक भी की थी। अतिक्रमण हटवाने के लिए नोटिस भी चस्पा कराई गई थी। इसके बाद डुग्गी, मुनादी की कार्रवाई करने के वावजूद अवैध कब्जा नही हटा तो प्रशासन ने बुलडोजर चलवा गिरवा दिया।