राज नर्सिंग कॉलेज के निदेशक को पुलिस ने दबोचा

Listen to this article

गोरखपुर। राज नर्सिंग होम एवं पैरामेडिकल कालेज के डाइरेक्टर अभिषेक यादव को लखनऊ में बुधवार को पुलिस ने दबोच लिया। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। कालेज मान्यता के विवाद में फंसा है। आरोप है कि बिना मान्यता के छात्रों का प्रवेश लेकर उनका भविष्य खतरे में डाल दिया है।
इस मामले में छात्र कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करा रखा है। उधर, छात्र बता रहे हैं कि कालेज प्रशासन ने भी छात्रों को नोटिस देने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। इसके बाद मामला तूल पकडऩे के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में कालेज कहता रहा है कि उसके पास मान्यता है लेकिन प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है।