स्टालिन बोले-अंबेडकर जयंती पर हर साल मनाया जाएगा समानता दिवस

Listen to this article

चेन्नई। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए बताया कि डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती को हर साल समानता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सीएम स्टालिन ने कहा 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर का जन्मदिन समानता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए पूरे तमिलनाडु में शपथ ली जाएगी। सीएम एमके स्टालिन ने यह भी घोषणा करते हुए बताया कि चेन्नई में अंबेडकर स्मारक में बाबा साहब की एक पूर्ण आकार की कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही अंबेडकर के बारे में कुछ चुनिंदा पुस्तकों का तमिल में अनुवाद करने के बाद उन्हें प्रकाशित किया जाएगा। वहीं अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाने के राज्य सरकार के फैसले का पार्टी के सभी प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।