देवरिया। बरहज के एक गांव में हरिजन बस्ती के समीप चबूतरा निर्माण कराने के बाद कुछ लोगों ने आम्बेडकर प्रतिमा स्थापित कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति का रूख देख किसी ने इस मामले से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। जहां मयफोर्स पहुंचे एसडीएम व सीओ ने हालात का जायजा लेते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी ली। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिमा हटाते हुए जेसीबी से चबूतरा ध्वस्त करा दिया गया।। बरहज तहसील क्षेत्र के बढय़ा हरदो गांव में हरिजन बस्ती के समीप एक जमीन पर चबूतरा बना हुआ था। जहां कुछ लोगों ने आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। गांव में तनाव की स्थिति को भांप किसी ने मामले से एसडीएम ध्रुव शुक्ला व सीओ देव आनंद को अवगत कराया। जहां मयफोर्स पहुंचे अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। मौके पर मौजूद दो पक्षों से अधिकारियों ने बातचीत की। एसडीएम शुक्ला का कहना था कि गांव में आम्बेडकर पार्क बनाते हुए आम्बेडकर प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। पार्क का निर्माण कराने के लिए ग्राम सभा से बकायदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए।