सांस्कृतिक एवं खेलकूद उत्सव में एमएमएमटीयू का जलवा

Listen to this article

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमटीयू) के छात्रों की टीम ने आईटीएम गीडा द्वारा 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद उत्सव ‘परंपरा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के साथ ही उनका हौसला अफजाई किया।
डॉ. अभिजीत मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विवि के शुभम सिंह ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक, ऊंची कूद में रजत पदक, चक्का फेंक में रजत पदक जीता। आशीष सोनकर ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक, गोलाफेंक में स्वर्ण पदक जीता। अभय भारतीय ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। आदित्य कन्नौजिया ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, लंबी कूद में रजत पदक जीता। स्नेहा गुप्ता ने 100 मीटर दौड़ (बालिका) में स्वर्ण पदक, लंबी कूद (बालिका) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
एमएमएमटीयू की फ ुटबाल की दो टीमें क्रमश: टीम रेड और टीम ब्लू इसमें प्रतिभाग कर रहीं थीं। दोनों टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में टीम रेड भारी पड़ी और स्वर्ण पदक विजेता रही। टीम ब्लू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के दौरान छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बीके पांडेय एवं खेल कूद प्रभारी अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।