डिप्टी सीएम केशव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश पर कसा तंज
आगरा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आगरा आए। राजकीय वायुयान से खेरिया हवाईअड्डे पहुंचे। हवाईअड्डे से सीधे आल इंडिया कोल्ड चेन सेमिनार में शामिल होने के लिए पहुंचे। दोपहर बाद सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। शहर के एक में चल रहे सेमिनार में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि पहले प्रदेश में इनकम टैक्स की तरह गुंडा टैक्स वसूला जाता था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में सुरक्षित माहौल देकर उद्योग के लिए माकूल स्थिति बनाई है। पिछ्ले पांच साल पहले काफी काम हुआ है, आगामी पांच साल में और तेजी से काम किया जाएगा। आज गुंडों के साथ सख्ती से बात की जाती है, इससे निवेश का माहौल बन गया है। यहीं नहीं डिप्टी सीएम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा कि वह न तो सत्ता के लायक है और न ही विपक्ष के। गोवंश हमारी प्राथमिकता में भी, उस समस्या का भी निस्तारण किया जाएगा।