नई दिल्ली। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में भाजपा के एक कार्यकर्ता की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा को मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर का घेराव किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में सुनहरी बाग चौराहे में एकत्रित हुए और वहां से उनके आवास के तरफ कूच किया लेकिन दिल्ली पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग लगाकर उत्तेजित कार्यकर्ताओं को रोक दिया और फिर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे और ईश्वरप्पा को बर्खास्त कर मामले की जांच की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार चरम पर है और मंत्री तथा नेताओं के कमीशन के कारण पूरे प्रदेशों में आराजकता के माहौल है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के पेशे ठेकेदार कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि श्री ईश्वरप्पा ने उनसे काम के बदले 40 प्रतिशत कमीशन मांगकर उन्हें तंग किया है और इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहे हैं।