घर नहीं जाने की जिद पर अड़े प्रेमी युगल को भेजा थाने

Listen to this article

 

 

बस्ती। जिले के सोनहा थाने के एक गांव के प्रेमी युगल को घर से बाइक से भागते समय युवती के परिजनों ने असनहरा स्थित पेट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया। पकड़े जाने पर युवती ने युवक के साथ कई वर्षों से सम्बंध होने की बात करते हुए परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को असनहरा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।
पुलिस चौकी पर पहुंचे युवक-युवती से चौकी प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने कड़ी पूछताछ करते हुए युवक के भी परिजनों को भी बुलाया। उन्होंने दोनों के परिजनों को युवक-युवती को समझाकर घर ले जाने की बात कही। दोनों को घर चलने की बात समझाते हुए परिजनों ने शादी की बात पर भी सहमति जता दी। लेकिन युवती ने तमाम तरह की आशंका जताते हुए घर जाने से इनकार कर दिया।