हिमांचल में विवाद और गोरखपुर में हत्या

Listen to this article

 

गोरखपुर। हिमांचल प्रदेश में रहने के दौरान दो रूम पार्टनर में हुआ विवाद गुरुवार को गोरखपुर में भयानक रूप ले लिया। उसी विवाद में बुधवार की देर रात 28 वर्षीय भीम निषाद की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपित आकाश निषाद हत्या के बाद से ही फरार है। पुलिस ने आरोपित के माता पिता को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। उधर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार बांसगांव के हरनही पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिहरपुर केवटान टोला निवासी आकाश निषाद व 28 वर्षीय भीम निषाद हिमांचल प्रदेश में रहकर प्राइवेट काम करते थे। दोनों एक ही गांव के थे और दोस्त थे तो लिहाजा एक ही रूम में रहते थे। वहां एक माह पूर्व रूम के किराए आदि को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। एक सप्ताह पूर्व दोनों गांव आए थे।