बहरीन कमाने गए युवक की मौत

Listen to this article

चौरीचौरा (गोरखपुर)। क्षेत्र के विश्वम्भरपुर निवासी युवक दो वर्ष पूर्व सात समंदर पार कर बहरीन कमाने गया था। वहां दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गई। शव गांव में पहुंचने पर कोहराम मच गया। हीरालाल यादव (46) पुत्र जयनाथ यादव का शव गुरुवार की सुबह गांव आया तो परिवार में कोहराम मच गया। हीरालाल की मौत 5 अप्रैल की शाम 6.20 बजे बहरीन में एसएमएस सट डाऊन मेन्टनेन्स कम्पनी में क्रेन चलाते समय हार्टअटैक होने से हो गई। बुधवार को उंसका शव फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था। गुरुवार को परिजन एम्बुलेंस से शव को लेकर घर पहुंचे। शव पहुंचते ही परिवार कोहराम मच गया। परिवारीजन रोने बिलखने लगे। मृतक के परिजनों ने विश्वम्भरपुर मे स्थित अकटहवा घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। चार पुत्रियां और एक पुत्र होने से उनकी पढ़ाई, लिखाई, विवाह व आर्थिक स्थिति सुदृण करने के लिए वह दो वर्ष पूर्व विदेश बहरीन मे कमाने गया था।