वाराणसी। जिले में नि: संतान दंपती को संतान प्राप्ति के 100 प्रतिशत वादे के साथ खोले गए आइवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट) सेंटर द्वारा ट्रीटमेंट के नाम पर दर्जनों महिलाओं से धोखाधड़ी सामने आई है। इस मामले में नई दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनिका खन्ना के खिलाफ कैंट पुलिस ने अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बाबत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए शिकायती पत्र के आधार पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रति महिला औसतन ढाई से तीन लाख रुपए वसूलने के बाद भी वाराणसी के सेंटर पर 53 लोगों में से कोई भी मां नहीं बन सकी। वजह पूछने पर अस्पताल द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया। शिकायतकर्ता बीके सिंह ने पीएम को लिखे शिकायती पत्र में 12 बिंदुओं को उठाते हुए बताया कि डॉ. मनिका दिल्ली की एक प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। नई दिल्ली के साथ ही देश में कई जगह उनके आइवीएफ सेंटर संचालित हो रहे हैं। वाराणसी में भी डॉ मनिका का पांडेयपुर क्षेत्र में गौडियम आइवीएफ सेंटर है।
्रवर्ष 2019 में अलग-अलग शहरों से तकरीबन 53 लोग बच्चे की आस में अपने घर की महिला को उनके वाराणसी आइवीएफ सेंटर में ले आए। आरोप है कि उनके परिवार की महिला समेत वहां उपचार कराने पहुंची अन्य किसी भी महिला की बच्चे की आस पूरी नहीं हुई। वहां इलाज रत सभी का आइवीएफ ट्रीटमेंट तीनों बार भी फेल हो गया। कई महिलाओं की गलत ट्रीटमेंट के चलते हालत बिगड़ गयी। उन्हें अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीके सिंह ने पत्र में आरोप लगाया कि हम सभी लोगों ने डॉ. मनिका से अपने-अपने मरीजों के इलाज का रिकॉर्ड मांगा तो पता चला कि किसी की कोई रिकॉर्ड नहीं है।