वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के अशफाक नगर में घनी आबादी के बीच स्थित एक मकान के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई है। बंद कमरे में चारों झुलस कर मर गए।
पिता-पुत्र अशफाक नगर निवासी आरिफ अहमद (45) और मो. शाबान (22) साड़ी की पैकेजिंग का काम करते थे। यहां सिराज के मकान में किराए का कमरा लेकर साडिय़ों की पैकेजिंग करते थे। गुरुवार दोपहर भी साड़ी की पैकेजिंग कर रहे थे। कमरे में दो दरवाजे थे दोनों दरवाजे बंद थे एक दरवाजे के पास शार्ट सर्किट से आग लगी। वह साडिय़ों के ग_र तक जा पहुंची मिनटों में आग धधक उठी। दूसरा दरवाजा भी खोलने का मौका नहीं मिला। चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक चारों की मौत हो गई थी।