एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया, बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने लिया हिस्सा

Listen to this article

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खूबसूरत कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का प्रोग्राम जारी है। वैन्यू पर दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शाही शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। रणबीर कपूर के घर वास्तु पर मीडियो और फैंस की भीड़ भी देखने को मिल रही है।
इस बीच रणबीर कपूर के पड़ोसी ने उनकी शादी पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई हैं। हालांकि यह शिकायत आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के खिलाफ नहीं बल्कि वैन्यू पर जमा हुए मीडिया रिपोर्ट्स के खिलाफ करवाई है। एक वेबसाइट के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पड़ोसियों को मीडिया की वजह से डर सता रहा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का प्रोग्राम पाली हिल के वास्तु में चल रहे है। जहां पड़ोसियों को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने कल शाम पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन को एक शिकायत भेजी है। पड़ोसियों ने देखा कि जब भी वह किसी सेलिब्रिटी या किसी भी पल को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश करते हैं तो उस वक्त मीडिया बेकाबू हो जाता है। शिकायत में दावा किया गया है कि कुछ मीडियाकर्मी स्पीड ब्रेकर से भी टकरा गए और खुद को लगभग चोटिल कर लिया। एक पड़ोसी का कहना है कि मीडियाकर्मी कारों पर हमला कर रहे थे। इस पूरे मामले की जानकारी पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन सेक्रेटरी मधु पोपलाई ने दी है।