बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दूल्हे के फूफा की मौत

Listen to this article

 

कुशीनगर।हाटा कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन स्थित तितिला गांव के समीप बने हाइवे क्रासिंग के समीप बीती देर रात बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में दूल्हे के फूफा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। महराजगंज के थाना निचलौल के पनेवा निवासी वीरेन्द्र गोड़ के 25 वर्षीय बेटे रोहित की बारात कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के पिडऱा के टोला पिपरहिया में छोटेलाल गोंड के घर जा रही थी। रात साढ़े ग्यारह बजे बारात हाटा कोतवाली के तितिला गांव के समीप फोरलेन क्रासिंग के पास पहुंची थी तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में बस में बैठे सुरेन्द्र गोड़ उम्र 45 वर्ष निवासी बरवां दूबे थाना नेबुआ नौरगिया की मौके पर मौत हो गई। जबाकि बस में सवार सरोज देवी पत्नी संजय उम्र 35 वर्ष निवासी घुघली जिला महराजगंज घायल हो गई। घटना की सूचना पर रात को पहुंची पुलिस ने पलटी बस को सीधा कराया तथा बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल महिला सरोज देवी को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली पहुंचाया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।